अमरोहा में नुकसान से परेशान फोटोग्राफर की साजिश 3.5 लाख के कैमरे लूटे बोला काम प्रभावित हो रहा था 4 आरोपी गिरफ्तार

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा में फोटोग्राफर ने अपने व्यवसाय में आई गिरावट का बदला लेने के लिए प्रतिद्वंदी से लूट की वारदात को अंजाम दिया मुख्य आरोपी सचिन ने पुलिस को बताया कि तीरथ नमक फोटोग्राफर के आने से उसका काम प्रभावित हो रहा था
सचिन ने अपने तीन साथियों मनजीत अभिषेक और एक नाबालिक के साथ मिलकर योजना बनाई 11 अप्रैल की रात को उन्होंने शादी से लौट रहे तीन वीडियोग्राफर्स को रोककर उनसे ड्रोन कैमरा वीडियो कैमरा फोटो कैमरा और मोबाइल फोन लूट लिए लूटे गए सामान की कीमत करीब 3: 50 लाख रुपए हैं
2 बाइके बरामद हुई
पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सर्विसलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पता लगाया 17 अप्रैल को गंगा एक्सप्रेसवे पर चेकिंग के दौरान चारो आरोपी पकड़े गए इनके पास से तीन कैमरे दो अवैध तमंचे पांच जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है
एक आरोपी अभी भी फरार है
गिरोह का एक सदस्य आदित्य अभी फरार है पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई के लिए शायद नंगली थाना SOG और सर्विसलांस की संयुक्त टीम को 25000रुपए का इनाम दिया है