पत्रकार की हत्या पर उपजा प्रेस क्लब में पत्रकारों ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। सीतापुर जनपद में विगत दिवस हुई पत्रकार की हत्या को लेकर उपजा प्रेस क्लब में एक शोक सभा की गई। जिसमें सभी पत्रकारों ने दुख व्यक्त कर दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी।साथ ही मृतक के परिजनों राहत राशि दिलाने की मांग की। शोकसभा में मौजूद पत्रकारों ने इस दुखद घटना की कड़ी निंदा की और प्रदेश सरकार से मांग की कि पत्रकार के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
शोक सभा के दौरान पत्रकारों ने एक बार फिर
पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग को दोहराया। शोकसभा उपजा के अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले
बहुत ही चिंताजनक है। डॉ सक्सेना प्रदेश सरकार से
मांग की कि सीतापुर में हुई इस घटना के असली
दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इसके अलाव मृतक पत्रकार के परिवार को 2 करोड़ रुपए
की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि इस संबन्ध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया जाएगा।
जिसमे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और पत्रकार के परिवार को उचित सहायता देने की मांग प्रमुख रूप से शमिल होगी।
सभा मे मौजूद पत्रकारों में डॉ. पवन सक्सेना, मुकेश तिवारी, अनूप मिश्रा, निर्भय सक्सेना, जनार्दन आचार्य, वीरेंद्र अटल, शुभम ठाकुर,
सुयोग्य सिंह, अशोक शर्मा, पुत्तन सक्सेना, विजय सिंह, अजय मिश्रा, प्रदीप, सक्सेना, संजीव, यादव, इमरान खान, मोहम्मद शमी, नाजिया अंजुम, शिव शर्मा, सिटिल गुप्ता, राजेश सक्सेना, अशोक शर्मा लोटा मुरादाबादी और दीपक कुमार ने पत्रकारों की सुरक्षा
को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की।