बाराबंकी

मोहित कुमार की मेहनत लायी रंग खुशखबरी सुनकर बधाई देने पहुंचे लोग

एनपीटी बाराबंकी ब्यूरो

बाराबंकी ग्राम सैहारा विकासखंड देवा जनपद बाराबंकी मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, इस गांव के निवासी किशोरी लाल गौतम गांव में पंचर बनाने की दुकान चलाते हैं उसी दुकान से होने वाली आय से अपने बच्चों को पढ़ाने लिखाने एवं परिवार का पालन पोषण करते हैं, किशोरी लाल के लड़के मोहित कुमार ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रारंभिक शिक्षा हासिल किया। इंटर की परीक्षा पास करने के उपरांत डॉक्टर बनने का जो सपना मोहित कुमार ने देखा था उसको पूरा करने के लिए रात दिन मेहनत करके गांव में ही पढ़ाई किया, कहां गया है कि प्रतिभा अपना निखार कहीं पर भी ला सकती है, होनहार मोहित कुमार के अंदर छुपी हुई प्रतिभा बाहर निकलकर तब झलकने लगी जब उसने देश की सर्वश्रेष्ठ प्रवेश परीक्षा नीट पास किया, परीक्षा का परिणाम जैसे ही आया वैसे मोहित को मांगी मुराद मिल गई, पूरे परिवार में खुशियां छा गई, गांव के लोग कहने लगे कि 5000 की आबादी है, गांव का पहला बच्चा मोहित है जिसने इतनी कठिन परीक्षा को पास करके अपने गांव व समाज के साथ-साथ अपने माता-पिता का सम्मान बढ़ाया है जिससे हर घर में खुशी की लहर है गांव में ही नहीं क्षेत्र जावर में मोहित आज के छात्रों का प्रेरणा स्रोत बनकर उभरा है,
मोहित कुमार विश्व में ज्ञान के प्रतीक भारतीय संविधान के निर्माता परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को अपना आदर्श मानते हैं उन्हीं के प्रेरणा स्रोत से इस मुकाम को हासिल करने की बात कहते हैं, इसके अलावा अपने माता-पिता व परिवार का पूरा सहयोग करने पर अपने आप को गौरांवित महसूस करते हैं। नीट परीक्षा में उच्च रैंक मिलने पर मोहित कुमार का राजकीय मेडिकल कॉलेज सैफई में प्रवेश हुआ है।
इस खुशखबरी को सुनकर डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच जनपद बाराबंकी के जिला संयोजक, गरीबों, मजलूमो, पीड़ितों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाले समाज के सजग प्रहरी आर पी गौतम एडवोकेट अपने साथी हरिनंदन सिंह एडवोकेट, शिव बरन सिंह एडवोकेट, डिप्टी रेंजर प्रशांत कुमार, डॉ सरोज कुमार, सरसौदी ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद गौतम, पूर्व प्रधान जगरानी गौतम, जैसी राम गौतम के साथ मोहित कुमार के घर जाकर सबसे पहले मोहित कुमार एवं उनके माता-पिता को माला पहनकर स्वागत किया गया एवं बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की फोटो भेंट की गई। मोहित कुमार के परिवार के लोगों को भरोसा दिलाया गया कि हर कदम पर हम लोग आपके साथ खड़े मिलेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button