नीमच

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर मराठा समाज ने निकाली वाहन रैली

एनपीटी मध्य प्रदेश ब्यूरो

नीमच 19 फरवरी राष्ट्र और समाज विकास के लिए शिवाजी का त्याग आदर्श प्रेरणादाई प्रसंग है युवा वर्ग को उनके जीवन उपदेशों से प्रेरणा लेकर रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना चाहिए माता जीजाबाई के संस्कारों के कारण ही शिवाजी ने देश के 40 किलो पर विजय श्री प्राप्त की और भारत को स्वराज की स्थापना का गौरव प्रदान करवाया था उनके जीवन चरित्र और संस्कारों के ज्ञान को जाने बिना हमारा जीवन अधूरा रहेगा यह बात समाजसेवी आनंद राव जाधव ने कही वे क्षत्रिय मराठा समाज नीमच के तत्वाधान में मां तुलजा भवानी मंदिर परिसर में
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के पावन उपलक्ष्य में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि पूरे राष्ट्र को नई दिशा देने वाले सामाजिक क्रांति के अग्रदूत शिवाजी के वंशज आज अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं चिंतन का विषय है !

वीर महान योद्धा शिवाजी की जयंती पर मध्य प्रदेश में अवकाश घोषित होना चाहिए देश की वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार आरक्षण का अधिकार समाज को भी मिलना चाहिए वास्तविकता यह है कि आरक्षण रोजगार की समस्या का हल नहीं है लेकिन अनेक सरकारों ने वादे किए लेकिन समाज की प्रगति नहीं हुई समाज वहीं का वहीं खड़ा है हमें चिंतन करना होगा और समाज विकास के लिए हमें संगठित होकर संघर्ष करना होगा तभी समाज का विकास हो सकता है भगवान हमें देने वाले हैं हम मंदिरों में दान पुण्य करने से पहले अपने परिवार के भाई-बहन का सहयोग करें उसके बाद समाज का सहयोग करें तभी हमारा राष्ट्र विकसित राष्ट्र की श्रेणी में अग्रणी हो सकेगा। सामाजिक कार्यक्रमों में समाज के सबसे वरिष्ठ बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए यह हमारी भारतीय संस्कृति का परिचायक है क्षत्रिय मराठा समाज नीमच के अध्यक्ष शैलेंद्र देवधर ने कहा कि योद्धा शिवाजी युद्ध नीति में पारंगत थे शिवाजी के उपदेशों से प्रेरणा लेकर युवा वर्ग धर्म और न्याय का पालन करना सीखें और अपने राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य करें शिवाजी महाराज ने समुद्र के बीच जंजीरा किला बनाकर संसार को एक आदर्श सुरक्षा का संदेश दिया समाज में सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास प्रतिभा को निखारने के लिए योग शिविर, सांस्कृतिक प्रतिभा निखारने के लिए गरबा नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें समाज के सभी कार्यकर्ताओं का योगदान अमूल्य रहा आगे भी समाज जन सहयोगी बने, युवा वर्ग रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने तभी समाज विकास कर पाएगा मराठा क्षत्रिय समाज नीमच के सचिव आनंद नवले ने सचिव प्रतिवेदन में बताया कि समाज के निर्माण कार्यों की श्रृंखला में सभा कक्ष की रिपेयरिंग पेयजल सुविधा समाज विकास के लिए 16 प्रस्ताव पारित किए गए संविधान समिति बनाई गई। योग शिविर का आयोजन किया गया बौद्धिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया समाज विकास के लिए 100 कुर्सियों का क्रय किया गया ।समाज की आय बढ़ाने के लिए भी विभिन्न निर्णय लिए गए और भावी योजनाओं का क्रियान्वयन कर समाज के लिए डायमंड हाल के निर्माण के प्रस्ताव पर भी विचार विमर्श किया गया !
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया कार्यक्रम में अतिथि कमल राव शिंदे ने भी अपने विचार व्यक्त किये समाज द्वारा उत्कर्ष कार्यों के लिए समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए समाज की 44 प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया जिसमें भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मध्य प्रदेश आईटी सेल में उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुलिस विभाग कर्मी प्रदीप शिंदे का पुरस्कार उनके पिताजी बालकृष्ण शिंदे को प्रदान किया गया ऑल इंडिया नीट पीजी रेडियो डायन्गोसिस परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए डॉक्टर आशीष देवघर, उत्कृष्ट कार्य के लिए नीमच कलेक्टर द्वारा 15 अगस्त को सम्मानित सुभाष शिंदे, ₹50000 की राशि का सहयोग करने के लिए अभिषेक ने अपने पिता मुकेश राव तावरे जीरन की ओर से व समाज को 51000 की राशि के सहयोग के लिए संजय पंवार, हल्दी कंकु प्रतियोगिता में प्रथम वैशाली शिंदे,द्वितीय उषा दलवी, तृतीय रिचा नवले,10 मेघावी विद्यार्थी, खेलों में 7 विद्यार्थी तथा विशेष उपलब्धियां के लिए 3 विद्यार्थी समाज को विशेष योगदान के लिए भामाशाह के रूप में सहयोग करने के लिए 7 समाज जनों तथा पूरे वर्ष सार्थक उपस्थिति के लिए 8 समाज जनों का सम्मान किया गया। मंदिर श्रृंगार के लिए रचना नवले तथा समाज सेवा के लिए उल्लेखनीय योगदान के लिए एम एम जाधव को लाईफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र पर पलाश माने ने विस्तार से प्रकाश डाला मराठा समाज नीमच के तत्वाधान में हिंदूवा सूर्य महान छत्रपति वीर शिवाजी का जयंती उत्सव विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया गया जयंती के पावन उपलक्ष्य 19 फरवरी बुधवार को सुबह 9 बजे पिपली चौक नीमच सिटी स्थित शिवाजी प्रतिमा पर समाज जनों द्वारा माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के बाद आरती की गई इसके बाद पिपली चौक से वाहन रैली प्रारंभ हुई। वाहन रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई एलआईसी के समीप मां तुलजा भवानी मंदिर पर पहुंचकर सुबह 11 महाआरती कार्यक्रम में परिवर्तित हो गई रैली में सबसे आगे डीजे पर देशभक्ति के गीत बज रहे थे युवा वर्ग वाहनों पर केसरिया ध्वज पताका फहराते हुए चल रहे थे महिलाएं मराठी परिधानों में लाठी को तलवार की तरह घूम कर हैरत अंग्रेज प्रदर्शन किया।
समाज जनों ने जय भवानी जय शिवाजी भारत माता की जय की जय घोष लगाई !
शिवाजी की चित्र को फूलों से श्रृंगारित कर खुली जीप रूपी रथ सजाया गया था। विशेष बात यह थी कि इस पर तिरंगा ध्वज भी लगाया गया था।इसके बाद दोपहर 11:30 बजे वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया तत्पश्चात स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रूपेश जाधव एवं पलाश माने ने संयुक्त रूप से किया तथा आभार सचिव आनंद नवले ने व्यक्त किया !
इनका किया सम्मान 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आरोही जाधव ,समर राव पंवार, दक्ष राव कदम, अक्षत राव कदम, मानवी शिंदे ,दिव्यांशी पंवार, कविश राव पंवार, गार्गी शिंदे ,कार्तिक राव शिंदे, टाइगर माने,व खेलों में उपलब्धि प्राप्त करने के लिए आरोही जाधव, वंशिका संदीप पवार, शौर्य गौरव राव पंवार, दिव्यांशी पंवार, कविशराव पंवार, कार्तिक राव शिंदे,विधि शिंदे, अबेकस प्रतियोगिता में सिद्धार्थ हेमंत शिंदे, अबेकस चैंपियनशिप में हर्षिल राव पंवार ,अबेकस चैंपियनशिप में दिव्यांशी पंवार को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया !

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button