अज्ञात महिला की शव बरामद होने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत पाकुड़- धुलियान पथ पर नव निर्मित चेकपोस्ट के एक रुम में अज्ञात महिला की शव बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल बीते मंगलवार को पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाकुड़ – चांदपुर मुख्य सड़क पर बने नये चेकपोस्ट के रुम में एक अज्ञात महिला की शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुलिस पहुंचे और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सोनाजोरी भेज दिया गया। वही पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही आये तो एक अज्ञात महिला की शव नये चेकपोस्ट के रूम में पड़ा हुआ मिला। जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोरी ले जाया गया। उन्होंने कहा कि महिला आत्महत्या की या फिर अन्य से, जांच की जा रही है। बाहरेहल जो भी हो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस तफ्तीश के पश्चात ही अज्ञात महिला की मृत्यु की आवश्यक अवयवों पर खुलासा हो सकता है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आगे की कारवाई कर रही थी।