छटीकरा गांव की महिला की रिपोर्ट दर्ज, दरोगा निलंबित किया

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा । जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह करने पहुंची छटीकरा की महिला का पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें दो नामजद सहित तीन-चार अन्य पर मारपीट, गाली देने, धमकाने और चौथ वसूली का आरोप है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। लापरवाही बरतने पर एक दरोगा को निलंबित किया गया है। थाना जैंत क्षेत्र के गांव छटीकरा निवासी मिथिलेश ने दबंगों द्वारा जमीन कब्जाने व जैंत पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को डीएम कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास किया था। महिला पेट्रोल से भरी बोतल साथ में लेकर गई थी। पुलिस कर्मियों ने महिला से बोतल छीन ली। इस दौरान महिला की तबीयत खराब हो गई। उसे स्वर्ण जयंती अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से महिला मंगलवार को डिस्चार्ज होकर घर पहुंची। मिथिलेश की तहरीर पर जैंत पुलिस ने वृंदावन के रमणरेती निवासी अनुराग गोयल व आशु शर्मा समेत तीन से चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इधर डीएम ने मामले की जांच कराई। इसके आधार पर एसएसपी ने कार्रवाई की है। एसएसपी शैलेश कुमार ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने पर दरोगा नरेश कुमार भाटी को निलंबित कर दिया है। कार्यवाही थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।