तनवीर आलम ने आम-जनों की समस्याओं से हुए रूबरू, दिलाया भरोसा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते बुधवार को कांग्रेस के झारखण्ड प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने पाकुड़ का दौरा किया। इस दौरान पाकुड़ स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में दूर- दराज से आये आम- जानों समेत कार्यकर्ताओं के समस्याओं को बारी-बारी से सुना। तत्पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत उपस्थित सभी लोगों से कहा कि आपकी हर एक समस्या की समाधान यथाशीघ्र कराई जायेगी। झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन- 2024 में विधायक निशात आलम को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने हेतु सभी का आभार जताया। साथ ही कहा जब भी जरुरत पड़े, हमें बेहिचक साझा करे, ताकि आपके जरुरतों का समाधान करते हुए आपकी सेवा में अपना योगदान साझा कर सके। वही तनवीर आलम ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि आम जनों की समस्याओं की निष्पादन हेतु आप अपना योगदान साझा करे। मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष मानसारुल हक, प्रदेश सचिव समीनुल इस्लाम, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, देबू विश्वास, सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम, रामविलास महतो, नसीम आलम, अंसारुल हक सहित कांग्रेस के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।