अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

मथुरा। वृंदावन क्षेत्र के रामकिशन अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। अलीगढ़ के गोरई निवासी सुमित अग्रवाल (42) पुत्र महेश चंद्र को खांसी की समस्या के चलते बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार, डॉक्टरों ने मरीज का ऑक्सीजन स्तर कम बताया और तुरंत भर्ती कर लिया लेकिन रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उनका कहना था कि मरीज की तबीयत इतनी गंभीर नहीं थी, फिर भी डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया और उचित इलाज नहीं दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद परिजन शांत हुए और शव को लेकर गांव चले गए। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।