बरेली-बीसलपुर मार्ग के चौड़ीकरण की डीपीआर होगी जून तक तैयार

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली-बीसलपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए जून तक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो जाएगी। भोपाल की मंगलम इंफ्रास्ट्रक्चर के अभियंताओं ने चार जनवरी से सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। मार्ग को सात से दस मीटर किया जाना प्रस्तावित है।
चौड़ीकरण में कहां क्या बाधा है। छोटे-बड़े कितने पुल-पुलियां बनेंगे। जमीन अधिग्रहण की जरूरत तो नहीं पड़ेगी, इन बिंदुओं को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में शामिल किया गया है। बरेली के बड़ा बाइपास से भुता, कुआंडांडा, चुर्रा सकतपुर, रिछोला शेखापुर होते हुए बीसलपुर तक 32.5 किलोमीटर लंबे मार्ग का चौड़ीकरण प्रस्तावित है।
लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता शशांक भार्गव ने बताया कि डेढ़ महीने से सर्वेक्षण चल रहा है। चौड़ीकरण से आसपास के गांवों और बरेली के लोगों को फायदा मिलेगा। बिना डिवाइडर के सड़क दस मीटर चौड़ी हो जाएगी।
चौड़ीकरण के लिए डीपीआर पहले लखनऊ जाएगी। वहां से इसे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय भेजा जाएगा। बजट की मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू हो सकेगा। – शशांक भार्गव, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी