उत्तर प्रदेश

केंद्रीय बजट : 12 लाख रुपए तक की आय पर नहीं लगेगा टैक्स, कृषि और ग्रामीण विकास को भी मिला बढ़ावा – विकास अग्रवाल

एनपीटी हापुड़ ब्यूरो

हापुड़। प्रीत विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर केंद्र सरकार के बजट को लेकर पत्रकार वार्ता व संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने पत्रकारों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का यह बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट की विशेषता यह है कि इस बजट में युवाओं, महिलाओ, गरीब एवं किसानों के हितों को ध्यान में रखकर के पेश किया गया है। जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। 12 लाख रुपए तक के आए पर अब कोई आयकर नहीं लगेगा तथा कृषि और ग्रामीण विकास को भी इसमें बढ़ावा मिला है। संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण की सीमा को अब 3 लाख से बढ़कर 5 लाख कर दिया गया है। एमएसएमई में भी बड़े-बड़े लोन का प्रावधान कर दिया गया है और बीमा के क्षेत्र में यदि बात करें तो एफडीआई की सीमा 74 प्रतिशत से बढ़कर सौ प्रतिशत कर दी गई है। इस पूरे बजट पर अगर देखें तो यह बजट सभी वर्गों के लिए लाभप्रद है। इससे भारत की अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर, गढ़ पालिका अध्यक्ष राकेश बजरंगी, जिला महामंत्री प्रफुल्ल सारस्वत, राजीव सिरोही, पुनीत गोयल, मोहन सिंह, श्यामेंद्र त्यागी, जिनेंद्र चौधरी, अंशुल मित्तल, विक्रांत शर्मा, अनिरुद्ध कस्तला, जय भगवान शर्मा, तेजवीर सिंह, नीलम तेवतिया, मालती भारती, राजीव शर्मा, पिंकी त्यागी, दीपक भाटी, शैलेंद्र राणावत, पवन सैनी व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button