महागामा में दिनदहाड़े दुकानदार से गहने की छिनतई

बाइक सवार बदमाशों ने हथियार दिखाकर दुकानदार के गहने लूटे
एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
ललमटिया : महागामा में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को कड़ी चुनौती दी है। मंगलवार को शाम में भीड़ भरे बाजार में एक दुकानदार से दो रुपए बदमाशों ने करीब दो लाख रुपए कीमत के गहनों की छिनतई की। अपराधियों के दुस्साहस के कारण अनुमंडल मुख्यालय के दुकानदारों एवं आम नागरिकों में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम रॉयल एनफील्ड बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बीच बाजार में खाद की दुकान को निशाना बनाया।
दुकान के मालिक बासु टिबड़ेवाल के पास बाइक पर सवार दो बदमाशों में एक बदमाश बाइक से उतरकर दुकान पहुंचा। उसने कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और दुकानदार से सोना मढ़ा रुद्राक्ष वाली चेन और अंगूठी छीन ली, इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

वहीं दुकानदार बासु टिबड़ेवाल ने बताया कि करीब दो लाख के गहने की छिनतई हुई है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अब यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। वहीं घटना के बाद पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।