शाहिद इकबाल ने स्वास्थ्य मंत्री से किया पत्रकारों का आयुष्मान कार्ड बनवाने की मांग

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से रांची सरकारी आवास पर मिलकर झामुमो के पूर्व केन्द्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल ने आवेदन देकर कहा कि झारखण्ड के विकास में न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका की बेहतर भूमिका के साथ-साथ पत्रकारिता की भूमिका भी सराहणीय योग्य है। देश की आजादी से लेकर अलग झारखण्ड राज्य बनाने के आन्दोलन में राज्य के पत्रकारों की सराहनीय भूमिका रही है। राज्य के पत्रकार काफी कम संसाधनों में अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों की पूर्ति के साथ- साथ राज्य और देश के विकास में राजनेता और जनता के बीच, प्रशासन और जनता के बीच और न्यायपालिका और जनता के बीच बेहतर संवाद का माध्यम बनते हैं। शाहिद इक़बाल ने कहा कि शहरी पत्रकारों के साथ- साथ ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका भी काफी उल्लेखनीय है। ज्यादातर ग्रामीण पत्रकार गैरवैतनिक हैं, उन्हें ना तो उनके संस्थान की ओर से ना ही अन्य किसी माध्यम से आर्थिक सहायता मिलती है, जिससे वे अपने परिवार का गुजारा कर सके। बावजूद इसके ग्रामीण पत्रकार गांव- समाज की समस्याओं, राजनेताओं की सकारात्मक भूमिका से लेकर प्रशासन के कार्यों को जनता के बीच और गरीब जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के कार्य में लगातार संघर्षशील है. कांग्रेस पार्टी देश की आजादी के लिए अपनी महती भूमिका निभाई है और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी ने झारखण्ड अलग राज्य के निर्माण के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाली पार्टी रही है। ऐसे में पत्रकारों के संघर्ष को ध्यान में रखते हुए उन्हें न्यूनतम सुविधाएं पहुंचाना भी राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। शाहिद इकबाल ने मंत्री से अनुरोध किया है कि राज्य के पत्रकारों को स्वास्थय विभाग की ओर से आयुष्मान भारत का कार्ड बनवाने का आदेश दिया जाए. जिससे वे आयुष्मान भारत कार्ड का इस्तेमाल अपने व अपने परिजनों के इलाज के लिए कर सके। इससे एक ओर जहां सभी पत्रकार आपके प्रति आभारी रहेंगे। साथ ही साथ आपके इस ऐतिहासिक कदम को पत्रकार जीवनपर्यंत याद रखेंगे। वही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द कारवाई की जायेगी।