हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर वकीलों ने किया प्रदर्शन 50 लाख की सहायता की करी मांग

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद । ठाकुरद्वारा में एडवोकेट की हत्या के विरोध में भड़के वकीलों ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग उठाई है और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की है मुरादाबाद ग्राम करनपुर में 11 अप्रैल रात्रि 9:00 बजे के करीब योगेन्द्रपाल सिंह यादव की हत्या कर दी गई थी।
मुरादाबाद। एडवोकेट की हत्या के विरोध में भड़के वकीलों ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग उठाई है और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिये जाने की वकालत की है। यहां बता दें कि मुरादाबाद ग्राम करनपुर, थाना डिलारी में 11 अप्रैल रात्रि लगभग 9:00 बजे अधिवक्ता योगेन्द्रपाल सिंह यादव की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या में शामिल मुख्य आरोपी मुलायम सिंह यादव और अन्य आरोपियों ने पूर्व नियोजित तरीके से इस अपराध को अंजाम दिया। इस गंभीर मामले को लेकर थाना डिलारी में केस दर्ज किया गया है।
एसोसिएशन ने इस हत्या की कड़ी निंदा की
वकीलों के मुताबिक इस हत्या का मास्टरमाइंड मुलायम सिंह यादव और उसके साथी है, जिसका नाम सामने आ रहा है। आरोप है कि इस अपराध को पूरी योजना और साजिश के तहत अंजाम दिया गया। इस मामले में थाना डिलारी में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी मुलायम सिंह यादव अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन ने इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से मुख्य आरोपी मुलायम सिंह यादव की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। बार एसोसिएशन का कहना है कि यदि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द नहीं की जाती, तो अधिवक्ता समाज में बढ़ते आक्रोश के कारण
कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।
50 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग
इसके अलावा, बार एसोसिएशन ने मृतक अधिवक्ता के परिवार के लिए ₹50 लाख की आर्थिक सहायता की भी मांग की है। इसके साथ ही, अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार से “अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम” (Advocate Protection Act) को शीघ्र लागू करने की अपील की है।
बार ने आंदोलन की दी चेतावनी
इस घटना ने न केवल अधिवक्ता समुदाय को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि आमजन में भी भय और आक्रोश का वातावरण है। बार एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र अमल नहीं किया गया, तो अधिवक्ता समाज को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।