सड़क सुरक्षा टीम ने चलाया वाहन जांच अभियान, लगाया जुर्माना

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), जिला सड़क सुरक्षा प्रवर्तन जांच दल के द्वारा उपायुक्त पाकुड़ मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के आदेशानुसार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर के नेतृत्व में रविवार 9 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 02: 00 से शाम 5:30 बजे तक पाकुड़ मुफ्फसिल थाना के समक्ष पाकुड़ धुलियान पथ पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य रु से ऐसे वाहन चालक जो बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना इन्शुरेंस एवं अन्य जरुरी कागजात नहीं लगाने एवं नहीं रखने को लेकर मोटरवाहन अधिनियम 2019 के तहत दंड की राशि वसूल की गई है। वही करीब 29 वाहन जांच किया गया, जिसमें से करीब 16 वाहन (बाइक/टोटो/ ट्रक) व बगैर हेलमेट प्रयोग के ड्राइव करने समेत अन्य को ले लगभग 71100 रुपया का जुर्माना लगाया गया।