अमरोहा में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती बड़े धूमधाम से बनाई गई

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव अललीपुर खादर में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई सर्वप्रथम बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर बाबा साहब का जन्मदिन मनाया गया गांव वे समाज के लोगों ने प्रकाश डालते हुए कहां की बाबा साहब केवल एक समाज के नहीं थे बल्कि सभी समाज के लोगों तथा महिलाओं को उन्होंने सम्मान देने का वह बराबरी का हक देने का योगदान किया गांव के ही युवा सपा दिनेश कुमार जाटव ने बताया कि बाबा साहब ने दबे कुचले लोगों के लिए बहुत काम किया है उन्हें बराबरी का दर्जा दिलाया है छुआछात प्रथा को समाप्त किया है इसके बाद बाबा साहब की झांकी को डॉक्टर अंबेडकर पार्क से पूरे गांव में निकाला गया बाबा साहब की जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाया गया
बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर सर्वसमाज के लोगों का रहा समर्थन
मौजूद रहे दिनेश जाटव सपा नेता पिनटु मास्टर महेंद्र सिंह पत्रकार महेन्द्र यादव रोहित यादव भोजराम खडगवशी हरी सिंह नेताजी महेंद्र वकील दयाशंकर रणवीर सिंह लालसिंह ओमप्रकाश सिंह सतपाल हरस्वरुप डीलर किरपाल सिंह प्रेमपाल राईसुददीन बर्जु महेश यादव आदि लोग मौजूद रहे