गोड्डा

गांधी मैदान में अंंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर तैयारी पूरी, आज सिमडेगा बनाम कोडरमा के बीच होगा क्रिकेट मैच

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो

गोड्डा : झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान और डीसीए के मेजबानी में गांधी मैदान में अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। हर आयोजन की तरह इस बार के आयोजन को भी लेकर जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार की ओर से आयोजन कमेटी की एक पूरी टीम तैयार कर सदस्यों को जिम्मेदारी का निर्वाहन दिया गया है। जिसे पूरा करने में डीसीए के तमाम सदस्य दिन-रात डटे हुए हैं। मैदान और पिच के दुरुस्त करने का कार्य चरम पर है। इसके अलावा बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के आवास भोजन आदि की व्यवस्था को लेकर टीम के सदस्यों को दायित्व सौंपा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी मैदान में अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट 8 अप्रैल से 17 अप्रैल तक होना सुनिश्चित किया गया है। डीसीए सचिव की ओर से 7/04/25 को पीच तैयार करके फाइनल करना एवं बाउंड्री करने का दायित्व रंजन, विजय, सिद्धार्थ, सूरज, प्रभु, तौसीफ को दिया गया है। खिलाड़ियों को सुबह नाश्ता के लिए मुकेश मोदी, मुकेश मंडल, कन्हैया, पकौड़ी, राहुल को, दोपहर का खाना के लिए मुकेश मंडल, सनोज, प्रभु, मुकेश मोदी को शाम का चाय एवं नाश्ता – मुकेश मंडल, कन्हैया को, रात का खाना अब्बू, मुकेश, कन्हैया, मुकेश मोदी, राहुल कोमैदान में नगरपालिका से पानी छिड़काव एवं सफाई कराने को लेकर मुकेश को, सुबह मैच से पूर्व ग्राउंड तैयार करने को लेकर विजय, बीरेंद्र, सूरज, प्रभु, सनम, तौसीफ को, टेंट लगवाना के लिए सनोज, रंजन को, शाम में ग्राउंड में पानी छिड़काव संजीव कुमार, सनोज, चीकू, पकौड़ी को, मैच के बाद पीच में पानी छिड़काव विजय, प्रभु को मैच के बाद पिच मरम्मती सनोज, चीकू को रात में पीच में रोलिंग एवं पीच कवर ऋषि, प्रभु, सिंधु, सनम, तौसीफ, मुकेश, बीरेंद्र, विजय
अंपायर एवं ऑब्जर्वर के लिए अजीत, दिव्यप्रकाश को, ग्राउंड में झंडा एवं कोण लगाना चीकू को, ड्रिंक्स प्रभु, सन्नी को, फ्लेक्स निकलवाना सनोज को सुबह ग्राउंड तैयार करवाकर समय पर टॉस कराना एवं मैच चालू करवाने का दायित्व अमित बोस, शिव कुमार को होटल में खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का दायित्व सनोज, संजीव, बाबू बजाज को स्कोरबोर्ड – सन्नी एंव मैच का न्यूज इंतेखाब आलम राजू को तैयार करने एंव मंच संचालन का दायित्व प्रसिद्ध उद्धघोषक किरमान अंसारी को दिया गया है। इसके अलावा बुन्नू, सुजीत, अंजन के गोड्डा में रहने पर सुबह मैच से पूर्व विकेट तैयार करना और रात में पिच में रोलिंग के कार्य में रहेंगे। उल्लेखनीय है कि गोड्डा के मेजबानी में लगातार क्रिकेट का आयोजन बेहतर तरीके से हो रहा है। इसी बात को लेकर जेएससीए की ओर से डीसीए को इस जिले में लगातार बड़े टूर्नामेंट की जिम्मेदारी दी जा रही है। हाल ही दिनों में अंतर जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता की जिम्मेदारी को डीसीए की ओर से पूरी तरह से पूरा किया गया। अब अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट की जिम्मेदारी दी जा चुकी है। आयोजन को लेकर डीसीए के तमाम सदस्य गांधी मैदान में पसीना बहा रहे हैं। डीसीए कोषाध्यक्ष सनोज कुमार ने बताया कि 8 अप्रैल को पहला मैच सिमडेगा बनाम कोडरमा के बीच खेला जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button