हिंदू पक्ष ने बसौड़ा पूजा के लिए शासन से मांगी अनुमति

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह मस्जिद मामले में हिंदू पक्षकारों ने डीएम व शासन को पत्र लिखकर श्रीकृष्ण कूप पर बसौड़ा पूजा और श्रीकृष्ण जन्मभूमि की अखंड परिक्रमा करने की अनुमति मांगी है। श्रीकृष्ण कूप पर माता शीतला की सप्तमी एवं अष्टमी पर सालों से परंपरागत पूजा होती है। इसी को लेकर उन्होंने पूजा करने की अनुमति के साथ-साथ सुरक्षा की भी मांग की है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्याय के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष ब्रह्मचारी महाराज ने बताया है कि होली के बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के विवादित परिसर स्थित श्रीकृष्ण कूप पर माता शीतला सप्तमी एवं अष्टमी पर सालों से परंपरागत पूजा की जाती है। साथ ही एकादशी के दिन अखंड श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर की परिक्रमा की जाती है। इस पर शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी के सदस्य परंपरागत पूजा व परिक्रमा का विरोध करते हैं। इस पर हिंदू पक्षकारों ने 19 से लेकर 22 मार्च तक बसौड़ा पूजा सकुशल संपन्न कराने की मांग की है। हालांकि प्रशासन ने की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है।
तनवीर अहमद, शाही ईदगाह मस्जिद के पक्षकार ने कहा, हिंदू पक्ष जहां श्रीकृष्ण कूप होने का दावा करता है, वहां कभी पूजा नहीं हुई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी हिंदू पक्ष को पूजा की अनुमति नहीं दी है। शीतला देवी मंदिर में बसौड़ा पूजा होती है। मस्जिद के पास कोई श्रीकृष्ण कूप नहीं है।