मथुरा जंक्शन पर माँ को जेल भेजने के प्रकरण में जीआरपी एसपी ने विवेचक को बदला

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। जीआरपी ने जंक्शन से बच्ची चोरी का खुलासा करते हुए मां को ही जेल भेज दिया। इस मामले में जीआरपी की जांच टीम ने बरती लापरवाही को लेकर अब जीआरपी एसपी अभिषेक वर्मा ने दुबारा से जांच शुरू करा दी। उधर, एसपी ने मामले की दुबारा विवेचना कर रहे विवेचक को बदल दिया। बच्ची चोरी की घटना का फर्जी खुलासा करने वाले और उसकी विवेचना करने वाले गौरव वर्मा को एसपी ने हटा दिया है। मामले की विवेचना अब दूसरे उप निरीक्षक से कराई जाएगी। फर्जी खुलासे में कौन-कौन दोषी हैं इसकी जांच सीओ जीआरपी से कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। एसपी ने बताया कि डीएनए रिपोर्ट के आधार पर बरामद हुई बच्ची हिना चौहान की साबित हुई है। इससे साबित हुआ है कि घटना का खुलासा करने में लापरवाही हुई है। इस प्रकरण की जांच सीओ रेलवे से कराई जा रही है। सीओ को जांच के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।