आज JEE मेंस में तरुण ने 99.80 पर्सेंटाइल प्राप्त कर जिला टॉप किया

खैरथल : खैरथल के ई पी स्कूल का परिणाम सर्वोतम रहा ई पी निदेशक आजाद चौधरी ने बताया कि इंजीनियर्स पॉइंट खैरथल में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत तरुण पुत्र श्री किशन सिंह निवासी खैरथल ने आईआईटी मेंस में 99.80 पर्सेंटाइल, नितेश पुत्र श्री विक्रम सिंह 98.96 पर्सेंटाइल, तरुण यादव पुत्र श्री हरकेश यादव 97.94 पर्सेंटाइल, हिमांशु भूटानी पुत्र श्री लक्ष्मी चंद सिंधी 97.53 पर्सेंटाइल, आदित्य गोठवाल पुत्र श्री राजेश कुमार 97.18 पर्सेंटाइल, आयुष जांगिड़ पुत्र श्री प्रमोद जांगिड़ 96.29 पर्सेंटाइल, राहुल पुत्र श्री मुकेश कुमार 95.24 पर्सेंटाइल, साहिल कुमार पुत्र श्री सन्नू कुमार 93.64 पर्सेंटाइल, खनक शर्मा पुत्र श्री हरि शरणम शर्मा 93.15 पर्सेटाइल, अतुल पुत्र श्री भीम सिंह सांवरिया 93.09 पर्सेंटाइल प्राप्त की है। आजाद चौधरी ने बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। उसके लिए लगातार बिना थके अनवरत मेहनत करनी पड़ती है। अब इंजीनियर्स पॉइंट लगातार आईआईटी, नीट जैसे बड़े बड़े एग्जाम में बच्चों को घर जैसे माहौल में पढ़ा कर लगातार 12वीं क्लास के साथ रिजल्ट दे रहा है। अब कहीं अन्य जगह क्यों जाना, जब ऐसे रिजल्ट ई पी प्रतिवर्ष दे रहा है। इस रिजल्ट से पूरे स्टाफ ने बम पटाखे चलाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।