महिला दिवस के अवसर पर अलग अलग थीम पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी कर प्रतियोगिता का आयोजन

एनपीटी औरंगाबाद ब्यूरो
बिहार/औरंगाबाद अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चहकता आँगन फाउंडेशन” औरंगाबाद की ओर से शहर के रमेश चौक स्थित पार्क में संस्था की महिलाओं के द्वारा, जिला को-ऑर्डिनेटर सुश्री अनुष्का भारती के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण, माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, कौशल विकास प्रशिक्षण, स्थानीय सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, प्रसूति पूर्व लिंग चयन, बालिका शिक्षा, निजी एवं सार्वजनिक स्थानों पर जेण्डर आधारित हिंसा की रोकथाम पर आधारित रंगावली बनाकर समाज में महिलाओं के प्रति सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया। उपस्थित बच्चीयों के द्वारा पेंटिंग के माध्यम से भी महिला दिवस के अवसर पर अलग अलग थीम पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी कर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। चहकता आंगन फाउंडेशन पूर्व से ही महिलाओं एवं युवतियों के लिए निःशुल्क सिलाई, ब्यूटीशियन, मेहंदी का ट्रेनिंग के साथ-साथ महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण कर स्वास्थ्य जागरूकता की कार्य करते आ रही हैं। संस्था के फाउंडर अमित कुमार ने बताया कि संस्था ग्रामीण व सुदूर क्षेत्रों में निशुल्क शिक्षा हेतू “हमहू पढब” के तहत लगभग 700 से 800 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करा रही है। संस्था के सचिव सौरभ कुमार, सेंटर हेड विशाल कुमार, जिला को-ऑर्डिनेटर प्रकाश चौहान, सोनू कुमार योगी, सचिन कुमार, मोनू कुमार, शालिनी कुमारी, अंशु कुमारी, आशिया प्रवीण, खुशी, रीना, मनिषा, पंकज कुमार के साथ-साथ सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहें। बताते चले कि यह संस्था समय समय पर अपने जिले में सामाजिक क्षेत्रों में भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लेती है।
