भ्रष्टाचार:बरेली नाथ कॉरिडोर धोपेश्वरनाथ मंदिर परिक्रमा मार्ग का नाली की मिट्टी-मलबा से हो रहा निर्माण

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली ,नाथ कॉरिडोर के तहत सातों नाथ मंदिरों को जोड़ने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण किया जाना था। इसी के तहत धोपेश्वरनाथ मंदिर से तपेश्वरनाथ मंदिर तक सड़क बननी है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता की निगरानी में धोपेश्वरनाथ मंदिर परिक्रमा मार्ग सड़कों का काम लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा पूरा हो चुका है।धोपेश्वरनाथ मंदिर रोड की सीएफ -15 कालौनी के पास जब निर्माण की गुणवत्ता को लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य कासगंज की फार्म हनु इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा किया जा रहा है। जिसमें पैदल परिक्रमा मार्ग का निर्माण और मिट्टी भराव स्वच्छ मिट्टी से किया जाना है,लेकिन पीडब्लूडी विभाग के भ्रष्टाचार के चलते नाली की मिट्टी-मलबा से पैदल परिक्रमा मार्ग का निर्माण हो रहा है। जब इस मामले की शिकायत फर्म के मैनेजर श्रेयांक यादव से की गई तो बताया गया कि पीडब्ल्यूडी के अधिशासी और उनकी टीम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं तो कार्य को लेकर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, तो क्षेत्रीय लोगों की शिकायत से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनकी पहुंच विभाग में उच्च स्तर पर है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को फोन करके उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई फोन उनका उठा नहीं ,वही मैनेजर की बातों से लगता है कि फर्म मालिक की सेटिंग विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों तक है जिन्होंने निर्माण को लेकर अपनी आंखे बंद कर रखी हैं।