गोण्डा

शिविर के समापन पर छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

एनपीटी ब्यूरो

करनैलगंज, : सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज के तत्वावधान में कंपोजिट विद्यालय सकरौरा ग्रामीण में चल रहे एनएसएस शिविर के समापन दिवस पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर छात्र अन्नू शुक्ला, प्रिया ओझा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और सभी अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओं में खुशी शुक्ला व शालिनी ने स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की।लकी सिंह, सना, अलका तिवारी, अपूर्वी श्रीवास्तव, रुचि, साबरीन सानवी सिंह, नैंसी सिंह, प्रिया ओझा, मोहिनी आदि ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, नृत्य, होली गीत, संकल्प गीत प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विवेक सिंह ने शिविर के मुख्य उद्देश्य पर संबोधन किया। प्राचार्य डॉक्टर अरविंद सिंह ने बच्चों को समस्त शिक्षा के साथ शिक्षा ग्रहण के लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ाने की नसीहत दी और अनुशासित रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर त्रिपुरारी दुबे, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर शैलेंद्र बहादुर सिंह, डॉक्टर ममता मिश्रा, डॉक्टर अमित सिंह, उमेश पाठक, कार्यक्रमाधिकारी पवन कुमार मिश्रा, जगन्नाथ तिवारी आदि ने शिविर में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए विदाई दी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button