आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा सेलिब्रिटी बिज़नेस अवार्ड -2025 से सम्मानित

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
गाजियाबाद। आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को सेलिब्रिटी बिज़नेस अवार्ड – 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान अर्पित चड्ढा को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कार्यों में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित संस्था एमएस टॉक्स द्वारा नई दिल्ली के होटल ली-मेरीडियन में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।ज्ञातव्य हो कि आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप अपने स्थापना काल से ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य में अपने योगदान के लिए क्षेत्र में विशिष्ट स्थान रखता है। सन 1995 में मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद से अपने परिसर की स्थापना सुविख्यात शिक्षाविद डॉ आरपी चड्ढा के द्वारा की गयी। गत 30 वर्षों में आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा के कुशल नेतृत्व एवं दूरदर्शी सोच के साथ आज आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के तत्वावधान में 5 परिसर, 10 संस्थान, 2 हॉस्पिटल, समाज के वंचित एवं गरीब परिवारों की बच्चियों के लिए सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय, ग़ाज़ियाबाद कारागार में कैदियों के दन्त चिकित्सा हेतु स्थापित डेंटल केयर केंद्र तथा अवयस्क कैदियों के सुधार तथा उनमें रोजकर परक प्रशिक्षण के लिए कंप्यूटर लैब की स्थापना की गई। अर्पित चड्ढा की दूरदर्शिता, भविष्य की आवश्यकताओं को भांपते हुए उसके अनुसार आवश्य सुधार, प्रशिक्षण के साथ आधारभूत ढांचे में परिवर्तन को आत्मसात करते रहने के कारन आज संस्था का देश ही नहीं वरन विदेशी संस्थानों में भी अपना एक स्थान है। आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा के इन्हीं अथक प्रयासों एवं सुयोग्य मार्गदर्शन के कारण संस्थान लगातार सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है और यह सम्मान उसी कड़ी में एक और प्रमाण है।