बूंदी
नवरात्रि उपलक्ष पर हँसा माता मंदिर में घट स्थापना की गई

एनपीटी ब्यरो
बूंदी! माता हंसा देवी मंदिर में नवरात्रि के शुभ अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना कर घट स्थापना की गई ।
जानकारी देते हुए मुख्य पुजारी विनोद सैनी ने बताया की भक्त अजय नुवाल एडवोकेट,पुजारी अभिषेक सैनी,ममता, नरेंद्र पायलट,राजू पेठावाला,शुभम ,महेंद्र को पंडित दिनेश शर्मा,मनीष कलवाड़िया,गोपाल शर्मा, राजेश शर्मा ने मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजा अर्चना करवा कर मंदिर वेदी में घट स्थापना करवाई इस दौरान मंदिर में जयकारों की गूंज होती रही ।माता रानी से देश में खुशहाली और अमन चैन की प्रार्थना की गई इस दौरान कई भक्त एवं गणमान्य मौजूद रहे।