द बूंदी बॉडी बिल्डर शो का होगा आयोजन

एनपीटी बून्दी ब्यरो
बून्दी! फिट बूँदी हिट बूँदी तत्वाधी ‘द बूंदी बॉडी बिल्डिंग शो-2025’ तैयारी को लेकर होटल सेवन हिल्स में सभी कार्यक्रम आयोजक व जिम के सभी संचालक व सदस्यों के साथ बैठक हुई!
जिम संचालक वसीम भाई ने बताया बूँदी के युवाओं को अपने स्वास्थ्य और अपने शरीर को फिट रखने के अग्रसर में बूँदी में बॉडी बिल्डिंग शो आयोजत किया जा रहा है जिसमे युवाओं को ज़्यादा से ज़्यदा जुड़ने का आग्रह किया है
मनीष जैन ने बताया की आगामी 8 मार्च-2025 को होटल सेवन हिल्स में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमे 4 प्रकार की केटीगिरी में प्रतियोगी भाग लेंगे जिसमे बूँदी जिले के नैनवा,तालेडा,हिंडोली.के पाटन सभी जगह से प्रतियोगी भाग लेंगे
ओम धगाल ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य लोकसभा स्पीकर ओएसडी राजीव दत्ता,अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा,विशिष्ठ अतिथि नगरपरिषद सभापति सरोज अग्रवाल, उप सभा पति लटूर भाई मौजूद रहेंगे।इस दोहरान ओम धगाल,मनीष जैन,वसीम ख़ान,बिल्लू, सोनू ,कमल बैरागी, नीरज बिलोजी, इमरान, शब्बीर, लोकेंद्र सिंह, निखिल वर्मा, केशव नाम, किशन गुर्जर आदि मौजूद रहे।