बरेली

वक्फ संशोधन बिल से मुसलमानों को होगा फायदा, इससे डरने की जरूरत नहीं बोले मौलाना शहाबुद्दीन

एनपीटी बरेली ब्यूरो

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल से मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है। इस बिल से उनको कोई खतरा नहीं है। मौलाना ने उम्मीद जताई कि यह बिल संसद में पास हो जाएगा। इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी। विपक्षी दल इसका विरोध करेंगे, क्योंकि उनको वोटबैंक की राजनीति करनी है।   

शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और सियासी जमातों के लोग मुसलमानों को डरा रहे हैं। वक्फ संशोधन बिल को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं। मगर मैं मुसलमानों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि इस बिल से उनकी न मस्जिदें छिनेंगी और न ही दरगाहें। कुछ भी छिनने वाला नहीं है। अफवाहों पर ध्यान न दें। 

मुसलमानों को होगा फायदा- मौलाना 

मौलाना ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल से गरीब, कमजोर और लाचार मुसलमानों को फायदा होगा। उससे होने वाली आमदानी इन तमाम लोगों पर खर्च की जाएगी। उनकी शिक्षा पर काम किया जाएगा। इसकी आमदनी से स्कूल, कॉलेज, मदरसे और मस्जिदें खुलेंगी, उनका रखरखाव किया जाएगा। अनाथालय बनाए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button