श्री सुरेश बाबू जैन एडवोकेट शशांक जैन एडवोकेट ने निराश्रित आश्रम के एक कमरे के निर्माण हेतु 2 लाख 51000 अन्नपूर्णा सेवा संघ को दान दिया

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
अन्नपूर्णा सेवा संघ ललितपुर के अंतर्गत मनोरोगी, बेघर जरूरतमंद लोगों के जीवन यापन व इलाज हेतु निर्माणाधीन अन्नपूर्णा निराश्रित आश्रम में एक कमरे के निर्माण हेतु 2 लाख 51 रुपए की राशि के लिए शहर के प्रतिष्ठित श्री सुरेश बाबू जैन एडवोकेट श्रीमती स्नेह लता जैन श्री शशांक जैन एडवोकेट श्रीमती नेहा जैन परिवार द्वारा दोनों की शादी सालगिरह की उपलक्ष में स्वीकृति प्रदान की गई तथा अबिलंब उन्होंने अन्नपूर्णा सेवा संघ की कमेटी को दो लाख 51 हजार रुपए नगद प्रदान किये।
अन्नपूर्णा सेवा संघ ने उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अन्नपूर्णा सेवा संघ के पदाधिकारी ने बताया कि अन्नपूर्णा निराश्रित आश्रम का निर्माण टोरिया मंदिर के पास, सिद्धनपूरा, नेहरू नगर ललितपुर में 36 स्क्वायर फीट की जगह पर किया जा रहा है जिसमें दो मंजिल के निर्माण हेतु लगभग 50 लाख रुपए की आवश्यकता है निर्माण उपरांत ऐसे लोगों के रहने की व्यवस्था उसमें की जाएगी जो मानसिक रूप से असहाय तथा बेघर है जिनको अपनी कोई शुद्ध नहीं है उनकी सेवा करना ही अन्नपूर्णा सेवा संघ का उद्देश्य है निश्चित रूप से यह समाज की सबसे बड़ी सेवा है जो व्यक्ति अपनी व्यथा खुद खाने में सक्षम नहीं है ऐसे लोगों का आसरा देना अन्नपूर्णा सेवा संघ की प्राथमिकता है जिसके लिए अन्नपूर्णा सेवा संघ सभी से अपील करती है कि वह इस अभियान में उनके सहयोगी बनकर इस कार्य को पूरा करने मदद करके पुण्य अर्जित करें।