ललितपुर में चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की मौत से रोष,सौंपा ज्ञापन

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर महरौनी ललितपुर में मेडिकल कालेज में चिकित्सकों की लापरवाही से प्रसूता मालती सोनी की मृत्यु से पूरे जिले में आक्रोश है और सभी जगह से लापरवाह चिकित्सक एवं कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। महरौनी सर्व स्वर्णकार समाज ने उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।इस मौके पर प्रेमनारायण सोनी एडवोकेट, राहुल देव सोनी , विवेक प्रकाश सोनी अध्यक्ष सर्व स्वर्णकार समाज, व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री राजेश खिमलासा, अखिलेश सोनी, संदीप,मनोज ,शंकर सोनी , हरीशंकर सोनी पत्रकार, रामकिशोर सोनी , हरीशंकर कुम्हैडी,रामकिशोर सोनी ,मनोज सोनी ,शिवम सोनी ,महेश सोनी , दयाशंकर सोनी , शिव शंकर,कुलदीप, मोहित, रोहित, पुष्पेन्द्र सोनी,गौरव सोनी ,विपुल, अभिषेक,सौरभ सोनी ,रूचिर, अतुल, सुरेंद्र,शिवम , रोहित, वैभव ,हरी सोनी सहित स्वर्णकार समाज के लोग उपस्थित रहे।