युवती के साथ छेड़छाड़ मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार
कांधला। कस्बा निवासी एक युवती ने बाइक सवार दो युवकों पर अश्लील हरकत करने और विरोध करने पर मारपीट करने व गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कस्बा निवासी एक युवती ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि पीड़िता अपने घर से कैराना अस्पताल में जाने के लिए निकली थी। पीड़िता का आरोप है कि जैसे ही पीड़िता छोटी नहर के निकट पहुंची तो आरोप है कि पीछे से बाइक पर सवार दो अज्ञात लड़कों ने पीड़िता का दुपट्टा खींच कर अश्लील हरकत शुरु कर दी। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोप है कि दोनों युवकों ने पीड़िता के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट जमीन पर गिरा दिया। आरोप है कि दोनों युवक पीड़िता को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।