खेल प्रोत्साहन योगासन इंटर स्कूल प्रतियोगिता में सुरेविन इंटरनेशनल स्कूल की टीम चैंपियन बनी
मोदीनगर। खेल प्रोत्साहन योगासन इंटर स्कूल प्रतियोगिता में सुरेविन इंटरनेशनल स्कूल की टीम चैंपियन बनी- प्रथम स्थान पर छात्राएं, तृतीय स्थान पर छात्र व व्यक्तिगत वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
तुलसीराम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में खेल प्रोत्साहन योगासन इंटर स्कूल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें सुरेविन इंटरनेशनल स्कूल की आयु वर्ग 19 में बालिका टीम में सलोनी, वंशिका, लवली, जानवी व मुस्कान ने प्रथम स्थान आयु वर्ग 19 में बालकों की टीम में क्षितिज, अंगद, जिगर बाबू, राजकुमार व प्रिंस ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया व आयु वर्ग 19 में बालिका सलोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता में आए मुख्य अतिथियों ने सभी विजेता टीम को मेडल, प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों का शारीरिक, मानसिक व अध्यातमिक विकास करना है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक तुषार गुप्ता, डॉ शिखा दरबारी वह स्कूल प्रधानाचार्य डॉक्टर सरिता सिंधु ने सभी छात्र-छात्राओं वी फिजिकल डिपार्टमेंट के सभी अध्यापकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।