वरुण धवन की टॉप ओपनिंग के बराबर दूसरे हफ्ते में कमा रही ‘पुष्पा 2’, क्या ‘बेबी जॉन’ कर पाएगी धमाका?
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. क्रिसमस के मौके पर आ रही इस फिल्म का ट्रेलर देखकर जनता काफी इम्प्रेस हुई थी. इस फिल्म के प्रोड्यूसर एटली हैं जिन्होंने पिछले साल सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके करियर की सबसे बड़ी हिट ‘जवान’ दी है. लेकिन इस बार उन्होंने फिल्म खुद नहीं डायरेक्ट की है और अपने फेवरेट असिस्टेंट डायरेक्टर कलीस को ये मौका दिया है. हालांकि, ‘बेबी जॉन’ का ट्रेलर देखते हुए जनता को इसमें एटली की छाप पूरी नजर आई. ‘बेबी जॉन’ के लिए बॉलीवुड फिल्म लवर्स तो काफी एक्साइटेड हैं मगर इस फिल्म के सामने एक बहुत बड़ा चैलेंज भी थिएटर्स में मौजूद होगा, जिसका नाम है ‘पुष्पा 2’.
वरुण को करना होगा अल्लू अर्जुन के तूफान का सामना
पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ दिसंबर की शुरुआत में रिलीज हुई थी. शुक्रवार से बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का तीसरा हफ्ता शुरू होने जा रहा है, लेकिन ये स्लो पड़ने का नाम नहीं ले रही. गुरुवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ का कलेक्शन किया. अब 15 दिन में ऑलमोस्ट 633 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन के साथ ‘पुष्पा 2’ अब सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है. अभी भी अल्लू अर्जुन कीफिल्म वर्किंग डेज में तो मजबूत बनी ही हुई है, मगर पिछले वीकेंड की तरह इस वीकेंड पर भी इसका क्रेज एक बार फिर बढ़ेगा.