साउथ अफ्रीका से लौटकर बना ठग, विदेश में नौकरी का लालच देकर की धोखाधड़ी, 22 फेक पासपोर्ट मिले
गाजियाबाद: नौकरी का सपना दिखाकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन ठगों ने एक युवक को अजरबैजान में नौकरी दिलानका झांसा दिया था, इसी के साथ ठगों ने 3 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 फर्जी पासपोर्ट, दो आइडेंटिटी कार्ड और अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.
एजेंसी के अनुसार, वैशाली सेक्टर-3 के रहने वाले 30 वर्षीय दक्षिणांचल कुमार ने 19 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत मेंकहा कि उनके साथ अजरबैजान में नौकरी के नाम पर ठगी की गई है. इस मामले की शिकायत मिलते ही कौशांबी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के तुगलकाबाद के रहने वाले 34 वर्षीय मनीष कुमार और उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले 24 वर्षीय शाहरुख के रूप में हुई है.