तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में अधेड़ की मौत
NPT शामली ब्यरो:
शामली: थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाले अधेड़ व्यक्ति यामीन पुत्र बख्तावर सोमवार को अपने गांव से बाइक पर सवार होकर कार्य के लिए थाना बना रहा था जैसे ही वह दिल्ली सहारनपुर हाईवे चरथावल किराए के पास पहुंचा तो तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने ट्रक से बाइक में टक्कर मार दी टक्कर लगते ही बाइक सवार पहिए के नीचे आ गया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ट्रक चालक तड़पते व्यक्ति पर छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भिजवाया यासीन की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया तथा मृतक के पुत्र अब्दुस्समद ने थाने पर तहरीर देते देते हुए बताया कि उनके पिताजी यामीन पुत्र बख्तावर जिनकी उम्र करीब 55 वर्ष थी राज मिस्त्री का का काम करते थे।आज सुबह गांव से कस्बा थानाभवन में राज मिस्त्री का काम करने अपनी विक्की पर जा रहे थे जब वे चरथावल बस स्टैंड थानाभवन पहुंचे तभी शामली की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक जिसका नंबर HR 58C 6069 था जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया और मेरे पिताजी सड़क पर तड़पते रहे।मेरे पिताजी यामीन को थानाभवन सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।अब्दुस्समद का कहना है कि उन्होंने थाना थानाभवन पर तहरीर देकर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ सख्त कारवाही करने की मांग की थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना कहना है कि मृतक के पुत्र की ओर से ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर प्राप्त हो गई है जल्दी आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी