राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर सुलभ न्याय दिलवाया
NPT बूंदी ब्यरो:
बूँदी! बून्दी जिले के न्यायालयों में लम्बित एवं प्री-लिटिगेशन मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रेफर कर कुल 11 बंेच गठित करते हुए पक्षकारान के मध्य समझाइश करवाकर आम जन को शीघ्र व सुलभ न्याय दिलवाने का प्रयास किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ श्रीमती अर्चना मिश्रा, न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, क्रम सं.1, बूंदी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सरिता मीणा एवं जिला मुख्यालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्यालय पर बैंच संख्या 01 की अध्यक्षता श्रीमती अर्चना मिश्रा ने, बैंच संख्या 02 की अध्यक्षता डाॅ. विवेक शर्मा ने, बैंच संख्या 03 की श्री सिद्धांत सक्सेना ने, स्थाई लोक अदालत, उपभोक्ता मामलों एवं प्री-लिटिगेशन मामलों की बैंच की अध्यक्षता श्रीमती सरिता मीणा ने एवं बैंच संख्या 04 की अध्यक्षता श्रीमती वृष्टि विज ने की। उक्त बैंचों के सदस्यों में श्री महेन्द्र कुमार शर्मा, श्री कुमारिल भट्ट, श्री कामरान खान एवं सुश्री हिमांशी शर्मा अधिवक्तागण तथा श्री अर्जुन लाल मीणा (तहसीलदार) ने अपनी भागीदारी निभाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण तथा न्यायिक कर्मचारीगण ने भी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले में लंबित प्री-लिटिगेशन व न्यायालयों में लम्बित कुल 1,76,676 मामलंे रेफर किये गये जिनमें से 1,55,616 प्रकरणों का निस्तारण कर कुल अवार्ड 10,35,42,537 पारित कर जनता को राहत पहुचाई गयी। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में आम नागरिकों ने उत्साह दिखाया।