अलवर में बाबासाहेब आंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस पार्टी ने निकाला पैदल मार्च
NPT खैरथल ब्यूरो:
अलवर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान पैदल मार्च निकाल कर विरोध -प्रदर्शन किया गया। पैदल मार्च की शुरुआत कंपनी बाग स्थित शहीद स्मारक से हुई। इसके बाद यह सम्मान पैदल मार्च मन्नी का बड़, नगर निगम, होप सर्कस, घंटाघर, रोड नं. 2, भगत सिंह चौराहा से अंबेडकर चौराहा पहुंचा। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि बीजेपी अहंकार में है और बाबा साहेब का अपमान किया है, उन्हें देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मार्च का समापन हुआ। पैदल मार्च में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, मुंडावर विधायक ललित यादव, लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगीलाल मीणा, संजय यादव, मुंडावर पुर्व प्रधान रोहतास चौधरी, प्रदेश सचिव इम्तियाज़ अहमद, जिला प्रभारी खैरथल तिजारा आसम ख़ान, राष्ट्रीय महासचिव शकील अहमद, अब्दुल अजीज, सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने हिस्सा लिया।