गोड्डा

बसंतराय में करोड़ों की लागत से बनने वाले सड़क और स्वास्थ्य उपकेंद्र का मंत्री संजय यादव ने किया शिलान्यास

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो

बसंतराय (गोड्डा): झारखंड सरकार के श्रम नियोजन मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव ने देर शाम बसंतराय प्रखंड में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत चनाइचक से सनौर तक दूरी (4.65) किलोमीटर लागत (4 करोड़ 94 लाख) पथ का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण नारियल फोडक़र किया। वही प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन मद से बसंतराय प्रखंड के जहाजकीता गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया। उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण 55 लाख से कराया जाएगा। मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव ने कहा कि यह इलाका पिछड़ा इलाका है लेकिन अब यह जगह सबसे ज्यादा विकसित जगह बनेगा। उन्होंने कहा कि यहां जो आज रोड का शिलान्यास किया गया है वह काफी महत्वपूर्ण सड़क है। इस सड़क का और उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास मुख्यमंत्री का सपना दिखाता है कि पिछड़े क्षेत्र में विकास की गंगा बहाना है और उस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है। कहा की जो वादा किया हूं डंके की चोट पर पूरा करूंगा। उन्होंने आम जनों से समाज को बांटने वाले तथा धर्म संप्रदाय उच्च नीच जात-पात के नाम पर बरगलाने वाले लोगों से सचेत रहने को कहा। कहा अगर जनता का एजेंडा सिर्फ विकास हो जाए तो हर जनप्रतिनिधि को काम करना ही पड़ेगा। इस अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से मंत्री का फूल माला के साथ स्वागत किया। मौके पर जिप सदस्य अरशद वहाब, कांग्रेस नेता आलमगीर आलम, मुहम्मद सगीरुद्दीन, मुहम्मद शरीफ, कर्पूरी ठाकुर सहित गणमान्य उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button