टूनार्मेंट के दूसरे मैच में फतेहपुरने ललितपुर को हराया
एनपीटी चित्रकूट ब्यूरो:
एनपीटी चित्रकूट ब्यूरो: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूनार्मेंट के 22वें सुभाष चैलेंज कप 202425 का दूसरा लीग मैच गुरुवार को ललितपुर और फतेहपुर के बीच खेला गया। जिसमें फतेहपुर की टीम ने ललितपुर की टीम को 30 रन से पराजित कर दिया। मैच में फतेहपुर ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। फतेहपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में आठ विकेट खो कर 164 रन बनाए। जिसमें अफसर खान के 37 और राहुल के 28 रन शामिल रहे। ललितपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिनव व अतीक ने दोदो विकेट लिए। 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ललितपुर की टीम ने 24 ओवर में 134 रन बनाकर ही आॅल आउट हो गई । जिसमें साकेत के 37 और अभिनव के 35 रन शामिल रहे। फतेहपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनीष व पीयूष ने तीनतीन विकेट लिए। फतेहपुर की टीम ने इस मुकाबले को 30 रन से जीत लिया। फतेहपुर के पीयूष को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। अंपायर के रूप में ऋषि और शाहनवाज हुसैन रहे। इस मौक पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, रत्नेश द्विवेदी, अमरीश मिश्रा, हिमांशु, दीपक, रामचंद्र, विजय भारद्वाज, सौरभ नहर, लोकेश सिंह, आदेश आदि मौजूद रहे।