बूंदी
महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार के कार्यकाल को बताया फैल
ब्यरो एनपीटी बूँदी! सवाई माधोपुर से कोटा जाते समय निजी आवास में ठहरी महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने कहा कि सरकार एक वर्ष में महिलाओं के विरूद्ध उत्पीडन मामले में अपना रिकार्ड बना चुकी है युवा बेरोजगार होकर सड़कों पर है देश के गृह मंत्री अमित शाह संविधान निमार्ता बाबा साहेब अम्बेडकर जी के विरूद्ध अनर्गल राष्ट्रविरोधी टिप्पणी कर रहे हैं शीघ्र गृह मंत्री को हटाना चाहिए किसान खाद बीज पानी को लेकर त्रस्त है इस सरकार को केवल अफसरशाही चला रहे हर वर्ग इस एक साल में अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है इस मौके पर देईखेडा सरपंच राजकुमार मीना विधायक प्रतिनिधि अशोक मीना, युवा नेता राकेश कुमार आदि ने प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया