खैरथल
तुलसी पूजा दिवस धूमधाम से मनाया
एनपीटी खैरथल ब्यूरो:
खैरथल मातोर रोड़ स्थित बगीची में तुलसी पूजा दिवस मनाया गया माना जाता है कि इस दिन तुलसी पूजा से घर में सुखशांति, समृद्धि, और स्वास्थ बना रहता है तुलसी पौधे पर पुष्प चढ़ आये गए और दीप जलाये गये तुलसी जिसे विष्णु प्रिया भी कहा जाता है हिंदू धर्म में एक पवित्र पौधा माना जाता है और इसे देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की प्रिय माना गया है। इस दिन विशेष रूप से घरों में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है, ताकि घर में सुखशांति, समृद्धि और स्वास्थ्य बना रहे।तुलसी पूजन में विहिप नेता प्रहलाद छागाणी, दिनेश कौशिक,रामसिंह,संजय,युव राजशर्मा ,प्रेम कौशिक,देवेन्द्र शर्मा,आकाश त्रिवेदी सहित महिलाएं भी मौजूद रही