राम मंदिर में सुगम पासधारकों के दर्शन की व्यवस्था में बदलाव
NPT अयोध्या ब्यूरो
। राममंदिर में सुगम पासधारकों के दर्शन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सुगम पास धारक अब राममंदिर के सिंहद्वार के बगल से राममंदिर में प्रवेश करेंगे जबकि निकासी मार्ग पूर्ववत ही रहेगा। राममंदिर में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन प्राप्त हो सके इसके लिए दो तरह के सुगम दर्शन पास व विशिष्ट दर्शन पास जारी किए जाते हैं। सुगम दर्शन पासधारक सुग्रीव किला प्रवेश मार्ग से मंदिर में प्रवेश करते हैं, जबकि विशिष्ट पास धारक रंगमहल बैरियर से मंदिर में प्रवेश करते हैं। राममंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि सुगम पासधारकों के दर्शन व्यवस्था में थोड़ा बदलाव किया है। पास धारक अब सिंहद्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। इसके लिए सिंहद्वार से एक लेन आरक्षित कर दी गई। इससे श्रद्धालु मंदिर के गुढ़ी मंडप, प्रार्थना मंडप से होते हुए रामलला के सम्मुख पहुंचेंगे। दर्शन के बाद उन्हें विशिष्ट पासधारकों के लिए आरक्षित की गई कतार से वापस निकाला जाएगा। इससे भीड़ नियंत्रण में भी आसानी होगी।