ज्वेलर्स व्यापारी से लूट मामले मे व्यापारियों में नाराजगी
NPT खैरथल ब्यूरो:
खेरथल -तिजारा :खैरथल में ज्वेलर्स व्यापारी से हुई लूट की घटना के खुलासे में हो रही देरी को लेकर शहर के व्यापारियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। संयुक्त व्यापार महासंघ ने 3 जनवरी को खैरथल शहर बंद रखने का ऐलान किया है। यह निर्णय गुरुवार को महासंघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने बैंठक में बताया पुलिस को लूट के खुलासें के लिए पर्याप्त समय दिया गया और व्यापारियों को विश्वास था कि पुलिस जल्दी ही लूट का खुलासा करेगी मगर वारदात के 15दिन बाद भी कुछ नही हो पाया है इससे व्यापारियों में नाराजगी और अविश्वास है अत: संयुक्त व्यापार महासंघ ने पुलिस को 7दिन का टाइम ओर देते हुए मांग की है कि लूट का खुलासा किया जाए,वरना मजबूर होकर व्यापारियों को 3 जनवरी को बाजार बंद रख कर विरोध व्यक्त करने को मजबूर होना पड़ेगा