
एनपीटी हरियाणा ब्यूरो
गुरुग्राम, 3 मार्च: श्रद्धा, भक्ति और सेवा का एक अनूठा संगम, श्री खाटू श्याम रंग रंगीला फाल्गुन मेला इस वर्ष भी भव्यता के साथ जारी है। हर साल की तरह इस बार भी गुरुग्राम के लोकप्रिय विधायक एवं श्री श्याम परिवार महासंघ के अध्यक्ष, श्री मुकेश शर्मा इस पावन मेले में सम्मिलित हुए और बाबा श्याम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। उन्होंने मेले में उमड़ रहे श्रद्धालुओं के बारे में कहा कि, “फाल्गुन मेला भक्ति, प्रेम और समर्पण का अद्भुत संगम है, जहां बाबा श्याम की असीम कृपा सभी भक्तों पर बरसती है।”
आपको बता दें कि गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा द्वारा हर वर्ष फाल्गुन मेला के दौरान एक भव्य शिविर और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है। शिविर में विशेष रूप से सुसज्जित दरबार है जहां भक्तगण श्याम बाबा के दर्शन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त 24 घंटे विशाल भंडारा जारी रहता है जिसमें भक्तों के लिए निरंतर प्रसाद वितरण की व्यवस्था होती है। इसके साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिविर में उचित ठहराव प्रबंध किए जाते हैं।
विधायक मुकेश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह विशाल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 28 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च 2025 तक चलेगा। पूरे देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम की असीम कृपा प्राप्त करने के लिए हमारे शिविर रिंगस रोड, गोल्डन वाटर पार्क के पास, सावरथिया धर्मशाला के नजदीक पहुंच रहे हैं।
विधायक मुकेश शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पावन मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करें। उन्होंने कहा, “बाबा श्याम की महिमा अनंत है और यह मेला एक आध्यात्मिक यात्रा जैसा अनुभव कराता है। यह मेला एक सामाजिक और सांस्कृतिक महोत्सव है, जहां हम सेवा और भक्ति के माध्यम से मानवता की सच्ची भावना को आत्मसात कर सकते हैं। बाबा श्याम की कृपा से हर वर्ष की तरह इस बार भी लाखों भक्त यहां आकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।”