मथुरा में वन विभाग ने कब्र बिज्जू को किया रेस्क्यू:देखने के लिए लगी भीड़
NPT मथुरा ब्यूरो
मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के गांव अडूकी में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों ने चार पैरों के अनोखे जानवर दीवारों पर चढ़ते-उतरते देखा। जानवर को देख आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और देखकर दंग रहे कि आखिर यह जानवर कौन है। इसकी सूचना स्थानीय पार्षद को दी गई। पार्षद ने वन विभाग की टीम से संपर्क किया. वन की टीम से संपर्क करने के बाद मालूम हुआ कि यह और कोई नहीं कबर बिज्जू जानवर है। कबर बिज्जू कब्र खोदकर मुर्दे खाता है। वन विभाग की टीम आने से पहले लोगों ने कबर बिज्जू को कैद कर लिया। वन विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़कर अपने कब्जे में लिया। वन विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि जिस जानवर को उन्होंने पकड़ा है उसका नाम कबर बिज्जू है। यह मांस के टुकड़े खाता है. पेड़ों पर चढ़कर उनके बीज भी खा लेता है. यह एक प्रकार का सर्वभक्षी जानवर है। अब इसका मेडिकल कराया जाएगा। उसके बाद इसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।