गोविंद नगर पुलिस ने 8.58 लाख रुपये की चांदी की पायल हड़पने वाला गिरफ्तार
NPT मथुरा ब्यूरो
मथुरा। थाना गोविंद नगर के गुड़हाई बाजार स्थित केएन पायल फर्म के स्वामी से धोखाधड़ी कर 8.58 लाख की पायल ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है। पुलिस जांच में पता चला कि अभियुक्त एक दर्जन लोगों से दो क्विंटल चांदी हड़प चुका है। थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि गोविंद नगर निवासी कल्याण दास की गुड़हाई बाजार में केएन पायल के नाम से फर्म है और चांदी की पायल बिक्री का कार्य करते हैं। 2 मई 2024 को कुसुम वाटिका निवासी अमित अग्रवाल पत्नी शालिनी के साथ दुकान पर पहुंचा। यहां उसने 8 लाख 58 हजार 541 रुपये कीमत की पायल पत्नी के लिए खरीदी और शाम को भुगतान करने की बात कही। चूंकि अमित कुमार भी चांदी कारोबारी है तो उसने विश्वास पर दोनों को जाने दिया, लेकिन शाम को भुगतान नहीं आया तो फोन किया। फोन पर अभियुक्त ने कुछ दिन में भुगतान करने को कहा। काफी समय बीतने के बाद उसने धनराशि की एवज में बतौर सिक्योरिटी भूतेश्वर रोड स्थित कोटक महिंद्रा बैंक का चेक दे दिया। 25 मई को वह चेक जमा करने के लिए बैंक पहुंचे। यहां बैंक कर्मी ने ओवर राइटिंग होने के कारण चेक लेने से मना कर दिया। एसएसपी के निर्देश पर गोविंद नगर पुलिस ने अमित अग्रवाल और उसकी पत्नी शालिनी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस ने अमित को गोकुल रेस्टोरेंट पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गोविंद नगर के अलावा कोतवाली में भी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं।