झारखंड

एनएसयूआई ने बीएसके महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर की धरना प्रदर्शन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

झारखण्ड पाकुड़, बीते शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 को बीएसके महाविद्यालय समेत पूरे एसकेएमयू में एक महीने से चल रहे कर्मचारियों के हड़ताल से परेशान हो रहे छात्रों की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने स्टेट चेयरमैन थॉमस रॉबर्ट के नेतृत्व में बीएसके महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । जिसमें एनएसयूआई ने निम्न मांग को दोबारा से उठाया। स्टेट चेयरमैन थॉमस ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी छात्रों को ही कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।  जैसे कि सीएलसी/टीसी निर्गत नहीं हो रहा है। इंटरमीडिएट की पंजीकरण एवं परीक्षा प्रपत्र भरने में विद्यार्थियों को कठिनाइ होने के साथ साथ यूजी सेमेस्टर 6 सत्र (2021-24) की अभी तक प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं हुई है। जिस कारण से परीक्षा फल में देरी हो रही है। साथ ही यूजी सेमेस्टर 3 सत्र (2022-26) एनईपी एवं यूजी सेमेस्टर 3 ओल्ड कॉर्स की परीक्षा प्रपत्र भरा जा चुका है। लेकिन अभी तक परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गई है। इसके अलावे अंक पत्र, प्रवेश पत्र, मूल प्रमाण पत्र आदि महाविद्यालय द्वारा नहीं दिया जा रहे है। जिससे छात्र उच्च शिक्षा और जॉब आदि में जॉइनिंग नहीं ले पा रहे हैं। छात्र नेता सोएब अक्तर ने कहा कि छात्रवृत्ति के लिए बोनाफाइड निर्गत नहीं हो पा रहा है एवं अगर बोनाफाइड में त्रुटि है जिसे सुधार के लिए महाविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं । साथ ही सभी सेमेस्टरों की सत्र बहुत देरी से चल रही है। जिससे आने वाले समय में विद्यार्थियों को बड़े दिक्कतों से सामना करना पड़ता है। एनएसयूआई द्वारा स्पस्ट रूप से कहा गया कि कुलपति के नकारात्मक रवैये और छात्रों की हितों की सुरक्षा के लिए जल्द कड़े कदम उठाए जायेंगे। मौके पर एनएसयूआई से छात्र नेता रफ़त हुसैन, आर्यन ख़ान, अभिषेक कुमार एवू अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button