नुक्कड़ नाटक कर स्वयंसेविकाओ ने दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश।
NPT खैरथल ब्यूरो
भिवाड़ी. भिवाड़ी के समीप राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में शनिवार से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन की शुरुआत स्वयंसेविकाओ ने योग व प्राणायाम से की। आज का शिविर मुख्य रूप से समाज में फैल रही दहेज प्रथा व बेटियों की शिक्षा को लेकर समर्पित रहा। स्वयंसेविका रिंकू बिसारिया, सुषमा, निकिता, किरण, नेहा, अनु, ज्योति, सिमरन, वर्षा आदि ने दो समूह में विभक्त होकर कस्बे के मुख्य मुख्य स्थानो पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दहेज प्रथा बुराई से बचने व बालिकाओं को निरंतर रूप से पढाने पर जोर दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमा शर्मा ने बताया शिविर के बौद्धिक सत्र में आज के मुख्य वक्ता श्रीमान शोएब अख्तर एडवोकेट रहे जिन्होंने स्वयंसेविकाओं को मुख्य रूप से घरेलू हिंसा, महिलाओं की विधिक अधिकार ,पोक्सो एक्ट, राष्ट्रीय महिला आयोग, महिला सुरक्षा कानून, दहेज निषेध अधिनियम आदि के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने स्वयं सेविकाओं द्वारा विधि में कैरियर बनाने से संबंधित पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए लॉ में कैरियर को एक बेहतर भविष्य की शुरुआत बताया।