बरेली

अभाविप जुलाई-अगस्त माह में चलाएगा सदस्यता अभियान, छात्रसंघ चुनाव होना चाहिए

NPT बरेली ब्यूरो

बरेली। अभाविप का 65वां प्रान्त अधिवेशन कई ऐतिहासिक अनुभवों का गवाह बना जिसमें ब्रज प्रान्त के 16 जिलों से सैकड़ों छात्रों एवं शिक्षकों का संगम देखने को मिला, अनेकता में एकता, तथा विभिन्न सांस्कृतिक विरासत के दर्शन करने के अवसर मिले। 

अभाविप के 64वें प्रान्त अधिवेशन में पुण्यश्लोका माता अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित एक विशाल प्रदर्शनी लगाई गयी, विशाल प्रदर्शनी सभागार का नाम ‘ पुण्यश्लोका माता अहिल्याबाई होल्कर कक्ष ‘ रखा गया। माता अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित प्रदर्शनी में‌ भारतीय संस्कृति को अवलोकित एवं अभाविप आंदोलन की गौरवगाथा, विश्वगुरु भारत , विविध जिलों में अभाविप के आयामों के कार्य, राष्ट्रीय एकात्मता, पर्यावरण आदि विषय केन्द्र में रहे, 23 दिसम्बर को प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्य महिला आयोग की‌ अध्यक्ष डॉ बबिता सिंह चौहान ने किया।

अभाविप के 65वें प्रान्त अधिवेशन में सत्र 2024-25 हेतु नव निर्वाचित प्रान्त अध्यक्ष डॉ. सौरभ सेंगर और पुनः निर्वाचित प्रान्त मंत्री अंकित पटेल को चुनाव अधिकारी मचकेन्द्र सिंह ने पदभार ग्रहण कराया गया। प्रान्त अध्यक्ष डॉ सौरभ सेंगर ने प्रान्त की नवीन कार्यकारणी घोषित की। 

अभाविप के 65वें प्रान्त अधिवेशन का उद्घाटन 24 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किया गया। 

महात्मा ज्योतिबाफुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित अभाविप के 65वें प्रान्त अधिवेशन में कुल 3 प्रस्ताव पारित किये गये जिनमें एनईपी 2020 के क्रियान्वयन में उतर प्रदेश की वर्तमान स्थिति , उत्तर प्रदेश में उद्यमिता और स्वरोजगार के सतत् विकास की आवश्यकता , खाद्य पदार्थ में मिलावट- एक गंभीर समस्या ,जैसे गंभीर शैक्षणिक व सामाजिक विषयों पर प्रस्ताव शामिल है।

प्रान्त अधिवेशन में प्रान्त मंत्री अंकित पटेल ने आगामी कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए बताया कि अभाविप राष्ट्रीय कार्यक्रमों के माध्यम से भव्य  कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे, 

65 वें प्रान्त अधिवेशन के अंतिम सत्र में प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने समारोप सत्र में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पूरे अधिवेशन का सार बताया किस प्रकार युवाओं में देश प्रेम की अलख जगा रही है विद्यार्थी परिषद। 

प्रान्त सह मंत्री रचित शर्मा ने कहा कि प्रान्त अधिवेशन में भव्य शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया जिसके उपरांत एक खुले अधिवेशन का भी आयोजन सिविल लाइन में किया गया,  अधिवेशन के मंच पर अभाविप इतिहास विकास, अभाविप आंदोलन, नशा मुक्ति, उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था, साइबर क्राइम, महिला शशक्तिकरण, जैसे विषयों पर छात्र नेताओं का वक्तव्य रहा। जिसमें प्रमुखता राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा का उद्बोधन रहा , उद्बोधन में अभाविप शैक्षिक एवं सामाजिक क्षेत्र में कर रहे संघर्ष को बताया .इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव प्रांत मंत्री अंकित पटेल विभाग संगठन मंत्री अवनी यादव महानगर अध्यक्ष विकास शर्मा महानगर मंत्री आनंद कठेरिया प्रशांत देवल श्रेयांस बाजपेई निखिल चौधरी हर्षित चौधरी दीपू यादव रवि प्रताप सिंह कुनाल मिश्रा हर्षवर्धन सिंह प्रज्ञा नितिन बाल्मीकि देव गुप्ता अरुण पाल आदि मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button