वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया इज्जत नगर थाने का वार्षिक निरीक्षण उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा थाना इज्जतनगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर, कर्मचारी बैरक व निर्माणीधीन बैरक आदि का भौतिक रूप से भ्रमण कर जायजा लिया गया। साथ ही थाना कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों को चैक किया गया और अद्यावधिक करने हेतु निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के थाने में जलभराव की समस्या के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर, बरेली को सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर निवारण हेतु निर्देश दिये गये।
थाने के पुराने भवनों को निष्प्रयोज्य कराकर नये भवनों/बैरकों के निर्माण सम्बन्धी कार्यवाही करायी जाये।
थाना परिसर में निर्माणाधीन बैरकों में लगे मटैरियल (मानक के अनुरुप है अथवा नहीं) आदि के सम्बन्ध में कमेटी से जांच कराने सम्बन्धी निर्देश दिये गये।
थाना परिसर में माल मुकदमाती वाहन अत्यधिक संख्या में अव्यवस्थित रूप से कई स्थानों पर खड़े होने व उन्हें वर्षवार सुव्यवस्थित रूप से खड़ा कराने हेतु सहायक पु0अधी0/क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय, बरेली को निर्देशित किया गया है।
साथ ही लावारिस वाहन, जो काफी वर्षों से थाना पर खड़े है, उनकी नीलामी हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शीतकालीन के दृष्टिगत थाना चौकीदारों को कम्बल वितरित किये गये ।
तत्पश्चात थाना इज्जतनगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, मीडिया बन्धुओं, व्यापार मण्डल, किसानों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी में मौजूद थाना क्षेत्र के व्यक्तियों से पुलिस की कार्यशैली में सुधार के सम्बन्ध में वार्ता की गयी एवं प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर को शिकायतकर्ताओं के साथ सभ्य व्यवहार करते हुए समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना इज्जतनगर पर नियुक्त मुख्य आरक्षी सर्वेश कुमार को बीट की अच्छी व सटीक जानकारी एवं उत्कृष्ट कार्यशैली के लिये 2000/- रुपये से पुरस्कृत व प्रशस्ति पत्र दिये जाने की घोषणा की गयी।
इसके अतिरिक्त उप निरीक्षक धर्मेन्द्र विश्नोई व उ0नि0 इन्द्रपाल सिंह को रजिस्टर नं0 08 में हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन आदि में लापरवाही बरतने के सम्बन्ध में उक्त उपनिरीक्षकगणों के विरूद्ध प्रारम्भिक जांच के आदेश दिये गये है।