उत्तर प्रदेश

कल्याणम् करोति संस्था ने दिव्यांगों के सेवार्थ उपकरण  वितरण पंजीकरण व नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया।

NPT अयोध्या ब्यूरो

अयोध्या । समाज सेवी संस्था “कल्याणम करोति'” के संस्थापक अध्यक्ष श्रद्धेय स्व.राधा कृष्ण अग्रवाल की पावन स्मृति में नेता जी सुभाषचंद्र बोस जी को समर्पित दिव्यांग जनों के सेवार्थ सहायक उपकरण वितरण के लिए पंजीकरण का कार्यक्रम गोमती लान माधोगंज हरदोई में आयोजित किया गया। 

     इस पंजीकरण शिविर में 54 ट्राई सायकिल,50 सिलाई मशीन , 9 व्हील चेयर, 2 ब्लाइंड स्टिक, 11 छड़ी, और 20 जोड़ी बैसाखी के लिए दिव्यांग भाई बहनों को पंजीकृत किया गया।

चयनित दिव्यांग भाई बहनों को नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के जन्मदिन 23 जनवरी पर विशिष्ट जनों की उपस्थित में उपकरण प्रदान किये जायँगे। कल्याणम करोति के संस्थापक सदस्य स्व0 के. बी खरबन्दा की सद्प्रेरणा  से वर्ष 1999 से नेताजी को समर्पित इस शिविर की संयोजना की जा रही है। तब से इस पावन दिवस पर हजारों दिव्यांग जनों को लाभान्वित किया जा चुका है।उल्लेखनीय पक्ष यह है कि जनसहयोग के माध्यम एकत्रित धन से ही यह शिविर आयोजित किया जाता है।

“कल्याणम करोति” द्वारा संचालित श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय की ओर से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का भी आयोजित किया गया था। इंडियन ऑयल से प्राप्त सचल नेत्र परीक्षण वाहन द्वारा 250 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया तथा 181 लोगों को चश्मे व 194 लोगों को नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गयी।

   माधोगंज के प्रमुख समाजसेवी एवं व्यवसाई नवल माहेश्वरी जी इस पवित्र आयोजन के सूत्र धार रहे। श्री पंकज  ने आयोजन के लिए गोमती लान की व्यवस्था निशुल्क की।क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी अभय शंकर शुक्ला जी ने फीते की गांठ खोल कर शिविर का सुभारम्भ किया।नेताजी सुभाष चंद्र बोस, उत्तर प्रदेश के लौहपुरुष स्व0 चंद्रभानु गुप्ता,स्व0 राधा कृष्ण अग्रवाल एवं स्व0 विमल कुमार शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गयी।

        शिविर में मुख्य रूप से नवल माहेश्वरी,अभय शंकर शंकर शुक्ला, अशोक सिंह, प्रमोद जैन, बालगोविन्द गुप्ता, जीतू ओमर, नरेश कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे। कल्याणम करोति संस्था के महामंत्री राष्ट्र गौरव शर्मा, डॉक्टर शिवम्, पी एल यादव, चंदकिशोर मिश्रा, अनिल भी शिविर में रहे। केंद्र सरकार के उपक्रम से प्रतिनिधि आये दिव्यांग जनों को रोजगार से संबंधित पंजीयन किया गया। नवल माहेश्वरी व पंकज ने आये हुए दिव्यांग जनों के जलपान की व्यवस्था की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button