उत्तर प्रदेश

चन्द्रशेखर आजाद जन सेवा समिति के अध्यक्ष बने प्रमोद सीरौठिया

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

ललितपुर महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम कुम्हेड़ी में चन्द्रशेखर आजाद जन सेवा समिति के नई कार्यकारणी का गठन समिति के संरक्षक राम शरण दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ!

 शनिवार को दोपहर की वेला में चंद्र शेखर आजाद जन सेवा समिति के तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक दिव्या पब्लिक स्कूल प्रांगण में आहूत की गयी, बेठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक राम शरण दीक्षित ने की,  बैठक में सर्व प्रथम चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रमुख मुद्दों को लेकर चर्चा की गई, ततपश्चात पुरानी समिति को भंग करते हुये सर्व सम्मति से नई समिति के गठन की प्रकिर्या प्रारम्भ की गई। 

  कार्यवाही को आगे बढाते हुए नई समिति के चयन को लेकर सर्व प्रथम नारायण सिंह ने समिति के अध्यक्ष पद हेतु प्रमोद सिरोठिया के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन उपस्थिति सभी सदस्यो ने किया। उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्र रगोलया, महामंत्री सीताराम कुशवाहा, सहमंत्री आशुतोष चौधरी, कोषाध्यक्ष पद पर रामभरत निरंजन का प्रस्ताव समिति के सभी उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत के साथ चयन प्रक्रिया का समर्थन किया। 

  इस मौके पर समिति संस्थापक दिनेश विदुआ, नीरज चतुर्वेदी, संजय रावत, राम शरण दीक्षित, प्रकाश नारायण निरंजन, शिवचरण निरंजन, मुकेश श्रीवास्तव,अनुज दीक्षित, डा चाँदसी, लरामक्ष्मीनारायण चौधरी,चरन चैरसिया, राजू विरथरे, महेन्द्र मिश्रा,दयाशंकर सेन सहित समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button